The CCTV footage from the players area at Kingsmead, Durban, has shown Australian vice-captain David Warner and South African wicketkeeper Quinton de Kock involved in a heated exchange during the tea break on day four of the first Test on Sunday. Warner looked to be aggressively directing his words to de Kock, who had left the field of play at the same time as the Australians as one of the two not out batsmen. The Australian was held back from moving towards the De Kock by Usman Khawaja and later by Tim Paine before he was ushered away from the scene by captain Steve Smith.
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बड़े विवाद की खबर सामने आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान डेविड वार्नर की एक वीडियो फुटेज सामने आ गई है जिसमें वह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के साथ झगड़ रहे हैं। ये घटना पहले टेस्ट के तीसरे दिन के चायकाल के दौरान की बताई जा रही है। सीसीटीव फुटेज में दिख रहा है कि किंग्समीड स्टेडियम की सीढ़ियों पर दोनों एक दूसरे से झगड़ रहे हैं। जहां वार्नर को देखकर लग रहा है कि वे किसी बात को लेकर ज्यादा गुस्से में है। दोनों के बीच झगड़े का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वार्नर को उनके टीममेट उस्मान ख्वाजा पकड़कर अंदर ले जा रहे हैं विकेटकीपर टिम पेन ने भी वॉर्नर को शांत करने का प्रयास किया।